फुल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लेकर जल्द आ रही मारुति, जानिए कब होगी लॉन्च

मारुति सुज़ुकी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च करने के बेहद करीब पहुंच गई है। मारुति सुजुकी ई विटारा आने वाले महीनों में लॉन्च हो जाएगी। मारुति सुज़ुकी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च करने के बेहद करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) आने वाले महीनों में लॉन्च हो जाएगी। बता दें कि इसे पहली बार 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था। आइए जानते हैं अपकमिंग ई विटारा के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से। धांसू होंगे ई विटारा के फीचर्स बता दें कि मारुति सुजुकी की नेक्सा के प्रीमियम नेटवर्क के जरिए बेची जाने वाली ई विटारा के हाइलाइट्स में एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, 6-एयरबैग का पूरा सेट, एक सराउंड-व्यू 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच का अलॉय व्हील शामिल होगा। वहीं, इक्विपमेंट लिस्ट में लेवल-2 ADAS भी मौजूद होगा। 500 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुज़ुकी ई विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन 48.8kWh सेटअप और दूसरा बड़ा 61.1kWh में आएगी। कंपनी का दावा है कि ई विटारा सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। मारुति ई विटारा रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो लगभग 50 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज करने में सक्षम है। इन कारों से होगा मुकाबला मारुति सुज़ुकी ई विटारा के लिए कलर ऑप्शन ऑपुलेंट रेड, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और नेक्सा ब्लू हैं। साथ ही डुअल-टोन फिनिश जैसे लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड और आर्कटिक व्हाइट भी मौजूद है। जबकि ई विटारा तीन ट्रिम डेल्टा, जेटा और अल्फा में मौजूद होगी। मार्केट में ई विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और टाटा हैरियर ईवी जैसी कारों से होगा।

बीरेंद्र सिंह

6/6/20251 min read

My post content