इस 7-सीटर पर आया गजब का डिस्काउंट, कीमत ₹6.14 लाख और बेनिफिट ₹90 हजार; इस महीने इतने में मिल रही
रेनो इंडिया अपने पोर्टफोलियो में शामिल 7-सीटर ट्राइबर MPV पर जून में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 90,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है।रेनो इंडिया अपने पोर्टफोलियो में शामिल 7-सीटर ट्राइबर MPV पर जून में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 90,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है। 6 जून से 16 जून, 2025 तक चलने वाले इस कैंपेन में कंपनी अपने कुछ सबसे ज्यादा डिमांड वाले वैरिएंट RXT, RXT+ और RXZ पर लिमिटेड टाइम के लिए बेनिफिट दे रही है। ये विशेष ऑफर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है। जबकि मौजूदा ग्राहकों को उनकी रॉयल्टी के लिए बोनस दिया जा रहा है। बता दें कि ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV भी है।0% रेट ऑफ इंटरेस्ट या कैश बेनिफिट 40,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट 40,000 रुपए तक एडिशनल कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक्सचेंज बेनिफिट अंडर RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम 35,000 रुपए तक एडिशनल रेफलर बेनिफिट एडिशनल रॉयल्टी बेनिफिट मैक्सिमम बेनिफिट 90,000 रुपए तक कैश बेनिफिट 50,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट 40,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट अंडर RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम 35,000 रुपए तक एडिशनल रेफलर बेनिफिट एडिशनल रॉयल्टी बेनिफिट मैक्सिमम बेनिफिट 90,000 रुपए तक कैश बेनिफिट 50,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट 40,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट अंडर RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम 35,000 रुपए तक एडिशनल रेफलर बेनिफिट एडिशनल रॉयल्टी बेनिफिट ट्राइबर ट्राइबर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ट्राइबर को लिमिटेड एडिशन में भी खरीदा जा सकता है। इसे डुअल-टोन कलर मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ में खरीद पाएंगे। इसमें नए 14-इंच फ्लेक्स व्हील भी मिलते हैं। इसमें पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया है। ट्राइबर में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह पेट्रोल इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। इसका माइलेज 18 से 19 kmpl तक है। इस कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। इसमें नया स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री भी मिलता है। पूरी तरह से डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ HVAC नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल इस कार को स्टाइलिश बना रहे हैं। इसका व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है। इसे इस तरह डिजाइन किया है कि इसमें लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके। कंपनी का दावा है कि ट्राइबर की सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। ट्राइबर ट्राइबर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में एडल्ट के लिए 4 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं। ड्राइवर की सीट में लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर भी मिलता है
6/4/20251 min read
My post content