इस महीने लगभग ₹4 लाख की छूट के साथ मिल रही ये 7-सीटर कार, अब खरीदने की मचेगी लूट!
जीप अपनी धांसू एसयूवी मेरिडियन पर जून, 2025 के दौरान लाखों रुपये की छूट ऑफर कर रही है। इस दौरान जीप मेरिडियन खरीदने पर ग्राहकों को 3.90 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। अगले कुछ दिनों में प्रीमियम सेगमेंट की नई 7-सीटर एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जीप इंडिया अपनी धांसू 7-सीटर एसयूवी मेरिडियन पर जून, 2025 के दौरान लाखों रुपये की छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 3.90 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा कॉरपोरेट और स्पेशल बेनिफिट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीप मेरिडियन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।जीप मेरिडियन एक 7-सीटर एसयूवी है जिसमें 170 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। मौजूदा समय में भारतीय ग्राहकों के लिए जीप मेरिडियन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार के इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी ऑटोमेटिक वेरिएंट में दिया गया है।दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर जीप मेरिडियन में वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग और 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के अलावा 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में जीप मेरिडियन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 38.79 लाख रुपये तक जाती है।
6/7/20251 min read

My post content